सरल साधारण जल वास्तु महत्व

Vastu
water vastu
30 Jul 2017

सरल साधारण जल वास्तु महत्व (Water Vastu)

//
Comments0
/

Water Vastu | Vastu Tips for Water Drainage 

चंद्र्मा ग्रह जो हमारे मन, मनस, सोचने की प्रक्रिया, नींद और कई ऐसे ही विभिन्न मानसिक क्षेत्रों को नियंत्रित करता है। पानी और दूध पदार्थ जो हमारे जीवन में चंद्रमा का प्रतीक हैं।पानी का किसी भी प्रकार से दुरूपयोग हमारी मानसिक शांति को धीरे-धीरे लेकिन निश्चित रूप से हानि करता है। अगर परिवार के सदस्य पानी का दुरपयोग किसी भी रूप में करते हैं तो घर के वास्तु पुरुष का चन्द्रमा ख़राब होने लगता है जिसके वजह से परिवार के लोगों को मानसिक अस्थिरता, अनिद्रा, असंतुलन एवं अन्य प्रकार के मानसिक रोगों का सामना करना पड़ता है।

इनसे (water vastu) बचने के उपाय——

1) घर के नल / पाइपलाइन अगर लीक करते हैं तो उन्हें तुरंत ठीक करवाएं, टप-टप गिरता हुआ पानी बहुत ही अनिष्टकारी होता है एक रात के लिए भी इसे न छोड़ें।

Read More : BRAHMASTHAN OR CENTER POINT – MOST OVERLOOKED VASTU OPEN SECRET

२) अक्सर छतों रखी हुई पानी की टंकियों से लगातार ताज़ा पानी गिरता रहता है जिस पर लोग ज़्यादा ध्यान नहीं देते जोकि बहुत ही नुकसानदायक है। ये हमारा व्यवाहरिक अनुभव है कि ज़्यादा दिनों तक लगातार ताज़े / बहते हुए पानी की बारबादी परिवार के लोगों की मानसिक स्थिति को निश्चित ही खराब करती ही है।

३) संभव होतो घर में इस्तमाल होने वाले फ़िल्टर / R.O आदि से निकलते हुए पानी को एकत्रित कर पौधों आदि में डाल दे उसे ऐसे ही न बर्बाद न होने दे।

४) याद रखें की जितनी ज़रूरत हो केवल उतना ही पानी उपयोग करें। बाथरूम, टॉयलेट, कपडे धोने आदि कहीं भी, क्योंकि ताज़ा पानी चन्द्रमा की पूर्ण ऊर्जा लिए हुए होता है अतः इसका दुरूपयोग मानसिक समस्याओं को निश्चित ही बुलावा देना है।

Read More : SIMPLE VASTU TIPS – कुछ साधारण किन्तु बहुउपयोगी वास्तु टिप्स 

५) घर में आने वाले किसी भी व्यक्ति को पानी पीने के लिए अवश्य दें थोड़े मीठे के साथ (मीठा बिस्कुट पेठा गुड़ आदि) दें इससे चन्द्रमा मजबूत होता है।

६) घर में जिस किसी बर्तन / बोतल आदि जहाँ पीने वाला पानी रखा जाता हैं उस बर्तन में ४-५ तुलसी के पत्तों दो डाल दे परन्तु इस बात का ध्यान रखे की उस पानी का अनादर ना करें, नाही इधर उधर फेंकें क्योंकि तुलसी दल से वह पानी ऊर्जावान हो जाता है और अत्यंत ही सात्विक हो जाता है । इस पानी के निरंतर प्रयोग सभी परिजनों को सकारात्मक ऊर्जा देता हैं एवं अनेक अन्य फायदे देता है। तुलसी के पत्तों को २-३ दिनों में बदलते रहना चाहिए।

Vastu for drainage water | flowing water in house Vastu

नमो नारायण।

Jupiter Speaks

#jupiterspeaks

Leave a Reply